विधानसभा की राजकीय आश्वासन समिति ने जतायी नाराजगी
भागलपुर : विधानसभा की राजकीय आश्वासन समिति ने शहर के सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या पर भी चिंता जतायी है. बुधवार को परिसदन में पदाधिकारियों के साथ बैठक में समिति ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये और शहर में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने व समय पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.
जलजमाव की समस्या के संबंध में बैठक में बताया गया कि पानी निकासी के लिए हुडको ने नाला निर्माण का डीपीआर तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जायेगा. समिति के संयोजक सीतामढ़ी जिला के बथनाहा से विधायक दिनकर राम ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की ओर से विकास कार्य को लेकर दिये गये आश्वासन पर हुए कार्य संबंधी प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन के आधार पर अपूर्ण कार्य को समयसीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
साथ ही समिति ने सबौर प्रखंड में कुछ विकास कार्यो का स्थल निरीक्षण भी किया. समिति में संयोजक के अलावा सदस्य बाबू बरही, मधुबनी के विधायक उमाकांत यादव, वारसलीगंज, नवादा के विधायक प्रदीप कुमार आदि भी शामिल थे.
बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे.