एक दिन में चार डिग्री बढ़ा तापमान
सबौर : कनकनी से लोगों को बुधवार को राहत मिली. सुबह होते ही धूप निकला और हवा की गति भी कम रही, इससे दिन में गरमाहट रही. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम में बदलाव दिखा. एक दिन में चार डिग्री तापमान बढ़ा. अब ठंड से निजात मिलने के आसार […]
सबौर : कनकनी से लोगों को बुधवार को राहत मिली. सुबह होते ही धूप निकला और हवा की गति भी कम रही, इससे दिन में गरमाहट रही. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम में बदलाव दिखा.
एक दिन में चार डिग्री तापमान बढ़ा. अब ठंड से निजात मिलने के आसार हैं. बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार का अधिकतम तापमान 25 , न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 85 प्रतिशत आद्रता के साथ 1.6 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.8, न्यूनतम 7.7 डिग्री सेल्सियस था. एक दिन बाद अधिकतम तापमान में तकरीबन चार डिग्री की बढ़ोतरी हो गयी, जिससे कनकनी से निजात मिला.