ब्रेथ एनालाइजर के साथ गश्त करेगी पुलिस

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष सुदिन राम व नारायणपुर बीडीओ सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:53 AM

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक

नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष सुदिन राम व नारायणपुर बीडीओ सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. शरारती तत्वों व शराबियों पर नजर रहेगी. पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन के साथ गश्त करेगी.

थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी, नारायणपुर चौहद्दी, रेलवे स्टेशन की प्रतिमा का विसर्जन 12 अक्तूबर को सुबह नौ बजे तक हरहाल में होगा.दस बजे के बाद से मुहर्रम का तजिया जुलूस निकलेगा. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया ईशो यादव, पूर्व मुखिया केदार शर्मा, पुवॆ मुखिया संजय शर्मा, महेश चंद्र मंडल, पूर्व सरपंच बदरूल हक, अयूब अली, इरशाद अली, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version