धीरे-धीरे घट रहा नवगछिया में पानी
नवगछिया : नवगछिया में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है. व्यवहार न्यायालय परिसर, नयाटोला, अनुमंडल कार्यालय, पकड़ा, हरनाचक में अभी भी सेकड़ों घर जलमग्न हैं. नयाटोला वार्ड नं 23 में अभी भी पानी भरा है. मकनपुर राज पैलेस के विपरीत ओर से भी जलनिकासी के लिए सड़क काटी गयी है. पानी निकलने की गति […]
नवगछिया : नवगछिया में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है. व्यवहार न्यायालय परिसर, नयाटोला, अनुमंडल कार्यालय, पकड़ा, हरनाचक में अभी भी सेकड़ों घर जलमग्न हैं. नयाटोला वार्ड नं 23 में अभी भी पानी भरा है. मकनपुर राज पैलेस के विपरीत ओर से भी जलनिकासी के लिए सड़क काटी गयी है. पानी निकलने की गति और तेज करने के लिए सड़क को और थोड़ा काटा जायेगा. लेकिन, जहां सड़क काटी गयी है उस रास्ते पर तीन दिनों से पांच ट्रक लगे हैं, जिससे वहां जेसीबी नहीं पहुंच पा रही है.