स्पर सात-आठ के बीच कटाव
गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग दो सौ मीटर में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे से भीषण कटाव होने लगा. इससे बुद्धूचक गांव में अफरातफरी मच गयी. तेज कटाव के कारण गंगा तटबंध के काफी करीब पहुंच गयी. स्थानीय सरस्वती मंदिर सहित बुद्धूचक की दर्जनों झोपड़ियां […]
गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग दो सौ मीटर में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे से भीषण कटाव होने लगा. इससे बुद्धूचक गांव में अफरातफरी मच गयी. तेज कटाव के कारण गंगा तटबंध के काफी करीब पहुंच गयी. स्थानीय सरस्वती मंदिर सहित बुद्धूचक की दर्जनों झोपड़ियां गंगा में समा गयीं. ईं.
ग्रामीण अपने घर से सामान लेकर तटबंध की ओर भागने लगे. इस बीच कटाव की सूचना पर मुख्यालय से प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंताद्वय ई गिरिजानंद सिंह व ई उमेश मुखिया कटाव स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बांस के बंडल नदी की तेज धार में डलवाने का काम शुरू कराया. कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता ई राजू सिन्हा, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह व विशेषञ ई प्रकाश चंद्र कटाव स्थल पर पहुंचे और कटाव रोकने के प्रयास में जुट गये. कार्यपालक अभियंता ई ने कहा कि अचानक तरमिस लगने के कारण तेज कटाव होने लगा. कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.