मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब

अल्पसंख्यक छात्रावास का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम छात्रों के लिए और बनाये जायेंगे हॉस्टल, शिक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर भागलपुर : सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्पी यादव ने कहा कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है. समाज के बच्चे आधी पढ़ाई के बाद ही स्कूल से ड्राप आउट हो जाते हैं. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:00 AM

अल्पसंख्यक छात्रावास का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम

छात्रों के लिए और बनाये जायेंगे हॉस्टल, शिक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर
भागलपुर : सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्पी यादव ने कहा कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है. समाज के बच्चे आधी पढ़ाई के बाद ही स्कूल से ड्राप आउट हो जाते हैं. ऐसे में समाज की विकास की गति आगे नहीं बढ़ पाती है. सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करेगी. छात्रों के लिए छात्रावास कम पड़ने पर सरकार और छात्रावास बनायेगी. वे गुरुवार को बीएन कॉलेज के समीप नवनिर्मित महिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के उद्घाटन मौके पर बाले रहे थे.
राज्य योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 81 लाख की राशि की लागत से तीन मंजिला छात्रावास का निर्माण कराया गया है. छात्रावास में एक सौ छात्राओं की रहने की व्यवस्था की गयी है. अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि उन्हें जमीन उपलब्ध कराया जाये, तो और छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. सरकार अल्पसंख्यक छात्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. छात्रावास निर्माण कार्य का सिलसिला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल से ही किया जा रहा है. इस मौके पर सांसद बुलो मंडल,
श्रम मंत्री विजय प्रकाश, कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, बरारी विधायक नीरज यादव, एमएलसी संजय प्रसाद, कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ, नगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉ सलाहउद्दीन अहसन सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव टीएनबी कॉलेज स्थित कल्याण छात्रावास का भी दौरा किया. यहां के छात्रों से रू-ब-रू हुए. करीब आधा घंटे छात्रों के साथ बिताये. छात्रों ने डिप्टी सीएम को छात्रावास से संबंधित समस्या सुनायी. डिप्टी सीएम ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्या का निराकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version