टीएमबीयू करेगा जमीन की घेराबंदी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर िवश्वविद्यालय की 22 बीघा जमीन को भू-मािफयाओं द्वारा हड़पने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने उस जमीन की घेराबंदी करने का िनर्णय लिया है. कल्याण छात्रावास के उद्घाटन मौके पर गुरुवार को विवि पहुंचे सदर एसडीओ कुमार अनुज से कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने विवि की […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर िवश्वविद्यालय की 22 बीघा जमीन को भू-मािफयाओं द्वारा हड़पने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने उस जमीन की घेराबंदी करने का िनर्णय लिया है. कल्याण छात्रावास के उद्घाटन मौके पर गुरुवार को विवि पहुंचे सदर एसडीओ कुमार अनुज से कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने विवि की जमीन की मापी करने का अनुरोध िकया है. सदर एसडीओ ने उनको आश्वासन दिया है िक िववि अपनी जमीन की मापी कराये और घेराबंदी करे, इसमें वे हर संभव सहयोग करेंगे. इधर मामला सामने आने के बाद भू-माफियाओं में
हड़कंप है
पुल के लिए बनेगी मेंटेनेंस पॉलिसी