व्यापारियों के लिए जीएसटी पर होगी कार्यशाला
भागलपुर. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र सराफ ने की. बैठक में राजेश कुमार जैन को आजीवन सदस्यता दिलायी गयी. महासचिव अशोक भिवानीवाला ने बताया कि नगर आयुक्त ने घोषणा की है कि लाजपत पार्क को वाई-फाई एवं […]
भागलपुर. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र सराफ ने की. बैठक में राजेश कुमार जैन को आजीवन सदस्यता दिलायी गयी. महासचिव अशोक भिवानीवाला ने बताया कि नगर आयुक्त ने घोषणा की है कि लाजपत पार्क को वाई-फाई एवं ट्रैक को चौड़ा करने के साथ ही टीवी स्क्रीन पर निजी विज्ञापन की सुविधा एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले की व्यवस्था होगी, जो सराहनीय है.
उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन पर चेंबर के पदाधिकारी द्वारा अभिनंदन करने एवं भागलपुर के विकास के लिए की गयी घोषणा से चेंबर आशान्वित है.
बैठक में ईपीएफ से संबंधित, व्यापारियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अगले माह में व्यापारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रमण साह, सचिव अमर गोयनका, संजीव कुमार शर्मा लालू, कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया, पवन बजाज, श्रवण बाजोरिया, रामगोपाल पोद्दार, गिरधर गोपाल मावंडिया, अजीत जैन, कुमार राजेश, श्रवण साह, श्रीगोपाल जैन आदि उपस्थित थे.