एनटीपीसी साइडिंग की पटरी टूटी, कोयला रैक बेपटरी
कहलगांव : कहलगांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप एनटीपीसी साइडिंग पर शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पटरी टूट जाने से एनटीपीसी जा रही कोयला रैक के तीन वैगन और दो लोको बेपटरी हो गये. इससे लगभग 50 मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गयी. कहलगांव के स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ने बताया […]
कहलगांव : कहलगांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप एनटीपीसी साइडिंग पर शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पटरी टूट जाने से एनटीपीसी जा रही कोयला रैक के तीन वैगन और दो लोको बेपटरी हो गये. इससे लगभग 50 मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गयी. कहलगांव के स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ने बताया कि कोयला रैक के तीन वैगन और दो लोको फंस गये हैं. फंसे लोको और वैगन को छोड़ शेष वैगन को इंजन सहित काट कर गंतव्य तक ले जाया गया.
सूचना मिलने पर मालदा, साहिबगंज व जमालपुर से तकनीशियनों की टीम आवश्यक उपकरण के साथ पहुंचे और फंसे तीनों वैगनों को निकालने और पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया. दिन भर काम जारी है. चूंकि क्षति बहुत ज्यादा है जिसे ठीक करने में काफी समय लग रहा है. बताया गया कि रात भर काम चलेगा. इधर एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि दो लोको व तीन वगैन के बेपटरी हो जाने के बाद से दिन भर स्टेशन की ओर से कोई कोयला रैक एनटीपीसी नहीं आ पायी.