सबौर में ऑटो पलटा बुजुर्ग की मौत
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र स्थित महर्षि मेंहीं योगपीठ के पास ऑटो पलटने से सबौर निवासी ओमप्रकाश दास (70) गंभीर रूप से घायल हो गये. मायागंज लाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. उसी ऑटो में बैठे सबौर ब्राह्मण टोली निवासी घोषी झा का पैर टूट गया. घोषी झा का इलाज मायागंज में किया जा […]
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र स्थित महर्षि मेंहीं योगपीठ के पास ऑटो पलटने से सबौर निवासी ओमप्रकाश दास (70) गंभीर रूप से घायल हो गये. मायागंज लाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. उसी ऑटो में बैठे सबौर ब्राह्मण टोली निवासी घोषी झा का पैर टूट गया. घोषी झा का इलाज मायागंज में किया जा रहा.
दुर्घटना शनिवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई. दोनों के परिजन मायागंज पहुंचे. पेशे से बढ़ई रहे ओमप्रकाश दास के परिजनों का कहना है घोषी झा पिछले दो दिनों से ओमप्रकाश को लकड़ी काटने के लिए बुलाने आ रहे थे. शनिवार दोपहर घोषी झा आये और आेमप्रकाश को अपने साथ ले गये. उधर घोषी का कहना है कि वे ओमप्रकाश को बुलाने नहीं गये थे. ओमप्रकाश के परिजनों का कहना है कि घोषी झा ने ही ओमप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया जबकि घोषी का कहना है कि दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ओमप्रकाश के साथ ही उन्हें भी ऑटो में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया.