फल-सब्जी खरीदने दूर नहीं जाना होगा
नयी योजना. माेहल्ले के नजदीक ही होगा फल-सब्जी का बाजार, बनेंगे कियोस्क भी आयुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि शहर में उन खाली स्थानों को चिह्नित किया जाये, जहां फल, सब्जी व दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खुल सके. दुर्गापूजा के बाद इस पर काम शुरू होगा. भागलपुर : कितना अच्छा […]
नयी योजना. माेहल्ले के नजदीक ही होगा फल-सब्जी का बाजार, बनेंगे कियोस्क भी
आयुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि शहर में उन खाली स्थानों को चिह्नित किया जाये, जहां फल, सब्जी व दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खुल सके. दुर्गापूजा के बाद इस पर काम शुरू होगा.
भागलपुर : कितना अच्छा था तिलकामांझी चौक के पास जाते थे और सब्जी, फल और सभी दैनिक उपयोग की चीजें आसानी से मिल जाती थी. अब तो लोहिया पुल के पास सब्जी मंडी में जाना पड़ता है या आदमपुर मंदिर परिसर की राह पकड़नी होती है. कुछ इसी तरह से दुख व्यक्त करते लोग कहीं भी मिल जाते हैं. लेकिन बहुत जल्द ये परेशानी खत्म होनेवाली है. मोहल्लों के नजदीक फल-सब्जी की दुकानें मिलेंगी.
मोहल्लों के नजदीक फल व सब्जी की दुकानें हों,
इसके लिए प्रमंडल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि शहर में उन खाली स्थानों को चिह्नित किया जाये, जहां फल, सब्जी व दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खुलवायी जा सके. जिन वेंडरों को अतिक्रमण की वजह से अपनी दुकानें हटानी पड़ी है, उन्हें दुकान के लिए चिह्नित जगह मुहैया करायी जायेगी.
चिह्नित की जायेगी जगह, वेंडरों के दिन फिरेंगे
हाइकोर्ट का निर्देश
हाइकोर्ट ने पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के ससमय प्रभावी करने का दिया था आदेश
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी व एसएसपी को कार्यान्वयन का दिया था निर्देश
कमिश्नर ने नगर आयुक्त को दे रखी है जिम्मेवारी
नगर आयुक्त को यह निर्देश दिया गया है कि फल-सब्जी के उन दुकानदारों को तत्काल जगह मुहैया करायें, जिन्हें हटा दिया गया है. इसके लिए जगह चिह्नित करने कहा गया है. स्मार्ट सिटी में चिह्नित जगहों पर कियोस्क बनाया जायेगा. नगर आयुक्त ने दुर्गापूजा के बाद से इस पर काम करने की बात कही है.
दुर्गापूजा के चलते रुका है काम : दुर्गापूजा से पहले से ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. इस कारण शहर में गंदगी का जगह-जगह अंबार लग गया है. अचानक आयी इस समस्या के कारण फल-सब्जी की दुकानें खुलवाने के लिए जगह चिह्नित करने का काम रुका है.