मेयर व नगर आयुक्त ने करायी सफाई

निगम के खिलाफ मोरचा खोलेगी महासमिति भागलपुर : दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से शनिवार को बूढ़ानाथ रोड स्थित अशोक घोष स्मृति भवन में अध्यक्षा अनिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महासमिति ने निर्णय लिया कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है.. ऐसे में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ महासमिति मोरचा खोलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 4:13 AM

निगम के खिलाफ मोरचा खोलेगी महासमिति

भागलपुर : दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से शनिवार को बूढ़ानाथ रोड स्थित अशोक घोष स्मृति भवन में अध्यक्षा अनिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महासमिति ने निर्णय लिया कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है.. ऐसे में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ महासमिति मोरचा खोलेगी. बैठक में महासचिव अभय घोष सोनू, चिरंजीवी यादव, प्रकाशचंद्र गुप्ता, भगवान यादव, माणिक पासवान, देवाशीष बनर्जी, डॉ वीणा यादव, भवेश यादव, उमा घोष, रेखा कुमारी, तरुण घोष, विनय कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
सफाईकर्मी अधिकार सम्मेलन आज : दैनिक सफाई कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को तीन बजे जरलाही गणेश स्थल पर महादलित सफाईकर्मी अधिकार सम्मेलन होगा. उक्त जानकारी लड्डू हरि ने दी. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों की 10 दिनों से चल रही हड़ताल, छह सूत्री मांगों एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी. इसमें विभिन्न हिस्से के महादलित सफाईकर्मी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version