78 हजार के जाली नोट जब्त, दो गिरफ्तार
जब्त जाली नोट व िगरफ्तार आरोपितों के साथ एसएसपी मनोज कुमार. भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी में किराये के मकान में रह रहे दो लोगाें को पुलिस ने 78 हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुद्धुचक के रहनेवाले मनोज कुमार मंडल और पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के […]
जब्त जाली नोट व िगरफ्तार आरोपितों के साथ एसएसपी मनोज कुमार.
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी में किराये के मकान में रह रहे दो लोगाें को पुलिस ने 78 हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुद्धुचक के रहनेवाले मनोज कुमार मंडल और पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक निवासी विकास मंडल को
78 हजार के…
पुलिस ने 500 के 156 जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस धंधे में मालदा से संलिप्त लोगों द्वारा जाली नोट की प्राप्ति के बाद भागलपुर, बरियारपुर, पटना आदि में चलाया जाता है. पकड़े गये दोनों लोगों के पास से पुणे, मध्यप्रदेश,
पश्चिम बंगाल और दिल्ली के नंबर प्राप्त हुए हैं. ऐसी आशंका है इस धंधे का कनेक्शन भारत के कुछ सीमावर्ती देशों से भी हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है.
एसटीएफ से मिली सूचना पर बनायी गयी टीम
जाली नोट का धंधा होने की सूचना एसटीएफ से प्राप्त होने के बाद एसएसपी ने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में इस अवैध धंधे का खुलासा करने और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. इसमें विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा शामिल थे. पकड़े गये दोनों जाली नोट के धंधेबाज के पास से दो मोबाइल, एक पेन कार्ड और एक वोटर आई कार्ड भी बरामद किया गया है. पकड़े जाने के बाद मनोज कुमार मंडल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तिलकामांझी थाना क्षेत्र से बोलेरो चोरी मामले में जेल जा चुका है.
ललमटिया के नसरतखानी में किराये पर रह रहे थे दोनों
500 के 156 जाली नोट पकड़ाये
बुद्धुचक के मनोज कुमार व मालदा निवासी विकास मंडल धराये