Advertisement
बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने की मांग, कार्यालय का घेराव
कहलगांव : बाढ़ पीड़ित सरकारी राहत देने में आनाकानी व अनियमितता व आश्वासन के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से बौखलाये बाढ़ प्रभावित गांव रानी दियारा, बीरबन्ना, नंदगोला, रामपुर आदि के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. भारी संख्या में महिला और पुरुष बाढ़ पीड़ितों ने अनुमंडल कार्यालय का […]
कहलगांव : बाढ़ पीड़ित सरकारी राहत देने में आनाकानी व अनियमितता व आश्वासन के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से बौखलाये बाढ़ प्रभावित गांव रानी दियारा, बीरबन्ना, नंदगोला, रामपुर आदि के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. भारी संख्या में महिला और पुरुष बाढ़ पीड़ितों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. सीपीआइएम राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास मंडल जिला कमेटी सदस्य संजीव कुमार,
अनिल सिंह, सुजीत कुमार रजक आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राहत व सूची में नाम चढ़ाने के लिए बिचौलिये सौ से पांच सौ रुपये वसूल रहे हैं. फसल की क्षति पूर्ति के लिए सरकारी कर्मी एक हजार से पांच हजार की राशि बिचौलिये के माध्यम से वसूली जा रही है.
ज्ञापन सौंपने गये लाेगों के साथ अनुमंडाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा, बीडीओ. रज्जन लाल निगम से लंबी बहस हुई. एसडीओ ने अनियमितता की जांच कराने का आश्वासन दिया तथा सूची बनाने में राशन कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने के लिए वरीय पदाधिकारी से आग्रह किया जायेगा. निर्देश पर उसे लागू किया जायेगा. बाहर धूप में खड़ी महिलाएं प्रतिनिधिमंडल को बाहर नहीं आते देख चिल्लाते हुए मुख्य गेट के अंदर प्रवेश कर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement