दुर्गास्थानों में उमड़ रहे श्रद्धालु
सुलतानगंज : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा भक्तों ने आस्था,श्रद्धा से की. बड़ी दुर्गा स्थान में नवरात्र के पूरे दिन महाआरती हो रही है. महाआरती पंडित रजनीश झा, शिवम कुमार व कृष्णा मिश्रा कर रहे हैं. नवरात्र में सैकड़ों कांवरिया गंगा जल लेकर सोमवार […]
सुलतानगंज : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा भक्तों ने आस्था,श्रद्धा से की. बड़ी दुर्गा स्थान में नवरात्र के पूरे दिन महाआरती हो रही है. महाआरती पंडित रजनीश झा, शिवम कुमार व कृष्णा मिश्रा कर रहे हैं. नवरात्र में सैकड़ों कांवरिया गंगा जल लेकर सोमवार को देवघर रवाना हुए.