आरोपित छात्र पर विवि प्रशासन करे कार्रवाई परचा लीक मामला

भागलपुर : व्हाट्सएप से परचा लीक मामले में आरोपित छात्र राहुल कुमार पर कार्रवाई करने के लिए टीएनबी लॉ कॉलेज प्रशासन से सारे कागजात विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. राहुल कुमार मारवाड़ी कॉलेज पार्ट टू अंगरेजी ऑनर्स का छात्र है. इसे लेकर लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्या को छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:55 AM

भागलपुर : व्हाट्सएप से परचा लीक मामले में आरोपित छात्र राहुल कुमार पर कार्रवाई करने के लिए टीएनबी लॉ कॉलेज प्रशासन से सारे कागजात विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. राहुल कुमार मारवाड़ी कॉलेज पार्ट टू अंगरेजी ऑनर्स का छात्र है. इसे लेकर लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्या को छात्र पर कार्रवाई करने के लिए अनुरोध कर चुके हैं.

प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने बताया कि कॉलेज प्रशासन अपनी आेर से कानूनी कार्रवाई कर चुका है. विवि प्रशासन को छात्र राहुल पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी है. विवि प्रशासन चाहे तो छात्र पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है. उल्लेखनीय है कि पार्ट वन परीक्षा के दौरान राहुल ने व्हाट्सएप से दूसरे छात्र को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहा था.
प्रश्न के उत्तर भी दूसरे छात्र को भेज रहा था. सारा कुछ कॉलेज परिसर स्थित एक कर्मचारी की मदद से कर रहा था. कॉलेज प्रशासन ने रंगेहाथ छात्र राहुल कुमार व सहयोग करने वाले कर्मचारी पिंटू शर्मा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इससे पहले भी पार्ट टू बीकॉम बिजनेस पेपर के परचा लीक का मामला भी तीन माह पहले प्रकाश में आया था. इस मामले में तीन छात्र को आरोपित बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version