पांच विभाग में प्रोफेसर तक नहीं

जेएलएनएमसीएच का हाल. दावा एमबीबीएस की 100 सीट के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीट की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस माह कभी भी एमसीआइ(मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया) की टीम कॉलेज के दावे को परखने के लिए भागलपुर आ सकती है. भागलपुर : कॉलेज की तैयारी मुकम्मल है लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:57 AM

जेएलएनएमसीएच का हाल. दावा एमबीबीएस की 100 सीट के लिए

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीट की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस माह कभी भी एमसीआइ(मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया) की टीम कॉलेज के दावे को परखने के लिए भागलपुर आ सकती है.
भागलपुर : कॉलेज की तैयारी मुकम्मल है लेकिन हॉस्पिटल के पांच विभागों में एक प्रोफेसर तक नहीं है. सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल के गाइनी, आर्थोपेड्रिक, नेत्र, नाक, कान व गला रोग विभाग व रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में एक भी प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं है. हालांकि इस बाबत जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि प्रोफेसर की नियुक्ति संबंधी मामला राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग पटना का है. वहीं से नियुक्ति संबंधी निर्णय किया जा सकता है.
चार सीनियर रेजीडेंट की प्रतिनियुक्ति होगी वापस : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गाइनी, आइ, सर्जरी व मेडिसिन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात चार सीनियर रेजीडेंट को वापस भेजा जायेगा. इस बाबत अधीक्षक स्तर से प्रक्रिया शुरू हो गयी है. करीब चार साल पहले हॉस्पिटल के गाइनी डिपार्टमेंट में तैनात डॉ आभा सिन्हा, नेत्र रोग विभाग में तैनात डॉ दीनानाथ को सीएस भागलपुर से प्रतिनियुक्त पर लाया गया था.
इसके अलावा मेडिसिन विभाग में कार्यरत डॉ सैय्यद अंजुम परवेज व सर्जरी विभाग में तैनात डॉ जय प्रकाश सिन्हा को क्रमश: जेएलएन मेडिकल कॉलेज व बांका से प्रतिनियुक्ति पर लाया गया था. इनको वापस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
अधीक्षक से मिली हटायी गयी महिला गार्ड
एक अक्तूबर से मायागंज हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में तैनात हटायी गयी महिला गार्डों ने सोमवार को हॉस्पिटल के अधीक्षक से मिली. सभी का कहना था कि उन्हें पुन: ड्यूटी पर रखा जाये. इस संदर्भ में अधीक्षक ने कह दिया कि हॉस्पिटल के सुरक्षा की कमान संभालने वाली कर्नल सामांता का फैसला होगा कि उन्हें रखा जाये अथवा नहीं.
अधीक्षक ने डोयन से कहा, बंद करो मरीजों की पैथोलॉजी जांच: भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर अजय कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के बाद सोमवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने डोएन डायग्नोस्टिक सेंटर को पत्र जारी किया. पत्र में अधीक्षक डॉ मंडल ने कहा कि मायागंज हॉस्पिटल स्थित अपने अल्ट्रा माडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर से मायागंज में भरती मरीजों की पैथोलाजी जांच तत्काल प्रभाव से बंद कर दें.

Next Article

Exit mobile version