छठ पूजा स्पेशल इसी माह से
भागलपुर : दुर्गापूजा में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन इसी माह से चलायी जायेगी. इस ट्रेन में दो रैक होगा. यह ट्रेन मालदा से आनंद विहार के लिए चलेगी. यह ट्रेन पूरी तरह अनाआरक्षित रहेगी. लगभग 22 बोगीवाली होगी यह ट्रेन. इस ट्रेन को छठ के बाद तक चलाने की […]
भागलपुर : दुर्गापूजा में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन इसी माह से चलायी जायेगी. इस ट्रेन में दो रैक होगा. यह ट्रेन मालदा से आनंद विहार के
लिए चलेगी.
यह ट्रेन पूरी तरह अनाआरक्षित रहेगी. लगभग 22 बोगीवाली होगी यह ट्रेन. इस ट्रेन को छठ के बाद तक चलाने की संभावना है. अभी सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है.
छठ के बाद से विक्रमशिला में एलएचबी कोच : वहीं छठ पूजा के बाद से विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाया जायेगा. डिवीजन और भागलपुर रेलवे का इंजीनियरिंग सेल पूरी तैयारी में है. अभी तक पांच रैक भागलपुर आ गया है. अभी 17 कोच और आने हैं. एक रेल अधिकारी ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी हो गयी है.
उन्होंने बताया कि पांच रैक को इसलिए पहले लाया गया कि इसके रख-रखाव को कर्मचारी और अधिकारी जान जाये ताकि बाद में परेशानी न हो.
समय का पालन नहीं करने पर होगा एफआइआर