15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में हुआ निर्णय

भागलपुर : दुर्गा-पूजा व मुहर्रम के दौरान उपद्रव मचाने व गलत अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर देशद्रोह सहित एक दर्जन धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को मुसलिम हाइस्कूल में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि 12 अक्तूबर […]

भागलपुर : दुर्गा-पूजा व मुहर्रम के दौरान उपद्रव मचाने व गलत अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर देशद्रोह सहित एक दर्जन धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को मुसलिम हाइस्कूल में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में

लिया गया.
बैठक में कहा गया कि 12 अक्तूबर की सुबह सात बजे से विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. रात नौ बजे तक सारे जुलूस आदमपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं मुहर्रम की दसवीं तारीख की सुबह में निकाला जानेवाला अखाड़ा नहीं निकाला जायेगा. अखाड़ा रात नौ बजे के बाद से पहलाम के लिए निर्धारित मार्ग से ही निकाला जायेगा. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 14 घंटे के अंदर पूरा कर लेना है. पूजा पंडाल हो, प्रतिमा विसर्जन जुलूस हो, या अखाड़ा जुलूस किसी प्रकार की गड़बड़ी करनेवालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा.
जुलूस के दौरान आपस में लड़ाई होने, गाली-गलौज होने पर भी कार्रवाई की जायेगी. इधर पैकर खाली हाथ रहेंगे. पारंपरिक हथियार पर रोक लगायी गयी है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति को छोड़े नहीं.
उपद्रव मचानेवालों पर…
ऐसे लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करें. पूजा समिति के लोगों से कहा गया कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. पंडालों के बाहर और भीतर वे सीसीटीवी कैमरा लगायें. पंडाल में प्रवेश करनेवाले या उस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों पर निगरानी की जायेगी.
उपद्रव मचानेवालों पर देशद्रोह का होगा केस
पैकर नहीं रखेंगे पारंपरिक हथियार
संयुक्त बैठक में मौजूद एसडीओ कुमार अनुज व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें