भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कल्चर एंड डीएसटी लैब में अब सिर्फ टीबी के पुराने मरीज एवं स्मीयर पॉजीटिव के मरीजों का ही जांच रोजाना सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच होगा. ये निर्णय बुधवार को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कल्चर एंड डीएसटी लैब के कार्यों की समीक्षा बैठक में लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक्सरे पॉजीटिव, न्यू स्मीयर निगेटिव, पीडियाट्रिक्स, एचआइवी पॉजीटिव, एक्स्ट्रा पल्मनरी टीबी व निजी अस्पतालों से रेफर किये गये टीबी के मरीजों की जांच हॉस्पिटल के आउटडोर स्थित सीबी नेट मशीन से रोजाना सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक होगी.यहां पर काम करने वाले चिकित्सक से लेकर अन्य कर्मी एप्रन में रहेंगे और हर रविवार एवं हॉस्पिटल में छुट्टी वाले दिन पर यहां पर जांच का काम ठप रहेगा.