हड़ताल नहीं टूटी

समाहरणालय में भूख हड़ताल करते नगर िनगम के दैनिक सफाई कर्मचारी. शहर की सफाई व्यवस्था नगर निगम के लिए इज्जत का सवाल बन गया है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद भी बुधवार को शहर के सफाई कार्यों में तेजी आयी. दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में दैनिक सफाई कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 5:47 AM

समाहरणालय में भूख हड़ताल करते नगर िनगम के दैनिक सफाई कर्मचारी.

शहर की सफाई व्यवस्था नगर निगम के लिए इज्जत का सवाल बन गया है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद भी बुधवार को शहर के सफाई कार्यों में तेजी आयी. दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में दैनिक सफाई कर्मियों की भूख हड़ताल जारी रही.
भागलपुर : नगर निगम द्वारा स्थायी सफाईकर्मियों और शहर के कई स्थानों से मंगाये गये 150 सफाई कर्मियों के सहारे दिन को भी सफाई का काम शुरू कर दिया गया. सुबह और दिन को कई वार्ड से लेकर मुख्य मार्ग पर सफाई का काम हुआ और झाड़ृ भी लगाया गया. गुरुवार को मुख्य मार्ग में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव होगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कार्य में कोताही बरतने को लेकर कई सालों से स्वच्छता निरीक्षक के पद पर बने महेश प्रसाद साह को हटा कर योजना शाखा में कार्यरत राकेश भारती को स्वच्छता निरीक्षक बनाया. महेश प्रसाद साह को कर शाखा का प्रभारी बनाया गया है.
बुधवार को भी रात 8 बजे से देर रात तक नगर आयुक्त खुद सफाई करवाते दिखे. वहीं फिर मेयर ने कहा निगम वार्ता के लिए तैयार है. निगम शुरू से कहता आ रहा है कि वह वार्ता के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर हड़ताली नेता ने निगम आकर निगम के महेश प्रसाद साह से इपीएफ एकाउंट के बारे में जानकारी ली. उस समय शिवम जन स्वास्थ्य एजेंसी के अधिकारी राजू कुमार ने भी सफाईकर्मियों से कहा कि अापकी इपीएफ की राशि जमा हो रही है. अभी तक 290 कर्मियों यूएन नंबर आ गया है.
जिनका नहीं है उनका आधार कार्ड के आधार पर यूएन नंबर आ जायेगा. गुरुवार को पंच फांउडेशन एजेंसी के साथ निगम के हड़ताली सफाईकर्मी के कुछ नेताओं से इस मुद्दे पर बात होगी. वहीं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष यमुना प्रसाद पोद्दार ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समझौता कराने का आग्रह किया है. भाकपा माले ने सफाई कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया है. वहीं विधान पार्षद डॉ एन के यादव ने भी हड़ताल का खत्म कर समाधान निकालने के पहल की बात की है. वहीं छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने भी हड़तालकर्मियों की मांग को पूरा करने की बात नगर आयुक्त से कही है.
शहर में सफाई के काम में तेजी
शहर के कई स्थानों से मंगाये गये 150 से अधिक सफाई मजदूर
अपनी मांगों को लेकर सफाई मजदूरोंं का भूख हड़ताल जारी
निगम में इपीएफ को लेकर टैक्स शाखा प्रभारी से हड़ताली कर्मियों से हुई वार्ता
स्वच्छता निरीक्षक पद से हटाये गये महेश साह,राकेश भारती बने स्वच्छता निरीक्षक
देर रात तक नगर आयुक्त खड़े होकर करवाया सफाई

Next Article

Exit mobile version