शक्ति की प्रतिमूर्ति हैं सुलतानगंज की पत्थरवाली दुर्गा माता
सुलतानगंज : अजगैवीनगरी में राजा कुमार कृष्णानंद के पूर्वजों द्वारा स्थापित पत्थर वाली दुर्गा मां साक्षात शक्ति की प्रतिमूर्ति है. कहते हैं सच्चे मन से जो भी कामना की जाती है, मां अवश्य पूरी करती है. प्रतिमा की स्थापना लगभग सौ वर्ष पूर्व की गयी थी. सालों भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. […]
सुलतानगंज : अजगैवीनगरी में राजा कुमार कृष्णानंद के पूर्वजों द्वारा स्थापित पत्थर वाली दुर्गा मां साक्षात शक्ति की प्रतिमूर्ति है. कहते हैं सच्चे मन से जो भी कामना की जाती है, मां अवश्य पूरी करती है. प्रतिमा की स्थापना लगभग सौ वर्ष पूर्व की गयी थी. सालों भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. मंगलवार को दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं. दुर्गा पूजा शुरू होते ही भक्तों की भीड़ और बढ़ जाती है. मंदिर में मां दुर्गा के साथ मां काली की भी प्रतिमा विराजमान है. पंडित मुनमुन झा ने बताया कि महानवमी पर बलि दी जाती है. पूजा को लेकर मंदिरों में पूरी भीड़ उमड़ रही है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मनोकामना पूर्ण होने पर कई लोग यहां बलि देते हैं.