शेरोवाली मैया की अंगना… बूढ़ानाथ मंदिर में भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

भागलपुर : शेरोवाली मैया की अंगना… उक्त भजन हिमांगी ने गाया तो बूढ़ानाथ मंदिर के आसपास का माहौल भी भक्तिमय हो गया. गुरुवार को अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन हो रहा था. इसके बाद भजन गायक अरविंद कुमार यादव ने हम आये हैं मैया के द्वारे…भजन गाया तो कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 6:56 AM

भागलपुर : शेरोवाली मैया की अंगना… उक्त भजन हिमांगी ने गाया तो बूढ़ानाथ मंदिर के आसपास का माहौल भी भक्तिमय हो गया. गुरुवार को अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन हो रहा था. इसके बाद भजन गायक अरविंद कुमार यादव ने हम आये हैं मैया के द्वारे…भजन गाया तो कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु झूमने लगे.

गायक चेतन ने आये मां के जगराते… गाया तो महफिल सज गयी. रंजीता पाठक ने निमिया की गछिया…गाकर माहौल को और भक्तिमय कर दिया. भजन संध्या के दौरान सिल्टू दा ने ऑर्गन पर,इल्लाह खान ने शहनाई पर, बांसुरी पर गोपाल गंधर्व ने, गुड्डू ने पैड पर , गोपाल कृष्ण मिश्रा ने नाल पर संगत किया. कार्यक्रम का संचालन अनुमेह मिश्रा ने किया. आयोजन में महंत शिवनारायण गिरि, प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, सोनू पांडेय आदि का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version