निर्देश. कमिश्नर ने मेयर व चेंबर अध्यक्ष को दी जानकारी
Advertisement
दुकानदार सफाई के बाद डालेंगे कूड़ा, तो जुर्माना
निर्देश. कमिश्नर ने मेयर व चेंबर अध्यक्ष को दी जानकारी निगम मेयर दीपक भुवानियां व चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष को प्रमंडलीय आयुक्त ने दी चेतावनी, बोले बाजार क्षेत्र में सफाई के बाद फेंका जाता है कूड़ा कूड़ा रहने से ग्राहकों को होती है परेशानी भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि दुर्गापूजा […]
निगम मेयर दीपक भुवानियां व चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष को प्रमंडलीय आयुक्त ने दी चेतावनी, बोले
बाजार क्षेत्र में सफाई के बाद फेंका जाता है कूड़ा
कूड़ा रहने से ग्राहकों को होती है परेशानी
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर मुख्य बाजार की सड़क की सफाई की जा रही है. मगर सफाई के बाद अक्सर दुकानदार सड़क पर कूड़ा फेंक देते हैं. इस तरह की आदत को बदलना होगा. अगर दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. अगर उसके बाद भी नहीं सुधरे, तो दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा. उन्होंने मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम मेयर दीपक भुवानियां और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिया. मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शुक्रवार की शाम पांच बजे आयुक्त से मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि निगम रात की सफाई के तहत बाजारों से कूड़ा उठवा रहा है. मगर सुबह में उन्हीं जगहों पर दोबारा कूड़ा मिल जाता है. कई दुकानदार अपनी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा फेंक देते हैं. जबकि उन्हें कचरा फेंकने वाली जगह पर फेंकना चाहिए. इस तरह की आदत से सड़क पर जगह-जगह गंदगी फैल जाता है. उन्होंने चेंबर अध्यक्ष से कहा कि बाजार की सफाई की जिम्मेवारी निगम के साथ दुकानदारों की भी है. अगर दुकानों के आगे गंदगी होगी तो दुकानदार और ग्राहक दोनों को परेशानी होगी. स्वच्छता के लिए सभी को प्रयास करना होगा. उन्होंने मेयर को भी मामले में उचित कदम उठाने के लिए कहा है.
नयेे कॉपैक्टर मशीन से कूड़ा का उठाव
पहले दिन ट्रायल के तौर पर हुआ उठाव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement