आपूर्ति लाइन मेंटनेंस से गहराया बिजली संकट
भागलपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रहने वाली बिजली ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को भी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक पूरे नाथनगर की बिजली बंद रख कर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य की वजह […]
भागलपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रहने वाली बिजली ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को भी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक पूरे नाथनगर की बिजली बंद रख कर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य की वजह से नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रही. इसके सभी चार फीडर यूनिवर्सिटी, तातारपुर, चंपानगर व नाथनगर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. वहीं बरारी पीएचसी 33केवी लाइन गुरुवार की देर रात 11:30 बजे ब्रेक डाउन होने से सेंट्रल जेल, मायागंज हॉस्पिटल समेत शहर का पूर्वी क्षेत्र अंधेरे में डूब गया.
समाचार लिखे जाने तक लाइन का फाल्ट ढूंढा नहीं जा सका था.
मिरजानहाट और पटल बाबू फीडर आज रहेंगे बंद. दुर्गापूजा के अवसर पर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने मिरजानहाट और पटल बाबू फीडर को बंद रखने का निर्णय लिया है. हुसैनाबाद के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन का मेंटेनेंस करायेगा. इसको लेकर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक उक्त फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. बिजली बंद रहने के कारण दक्षिणी शहर के उपभोक्ताओं को परेशानी होगी.
सूबे को रिकॉर्ड तोड़ 3700 मेगावाट बिजली सप्लाई की गयी. राज्य सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने का जो प्रयास शुरू किया था, उसका परिणाम सामने आने लगा है.
हरेराम पांडेय, डीजीएम, पीआर, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना