फ्रेंचाइजी कंपनी: फ्रेंचाइजी क्षेत्र में दुर्गा पूजा पर बेहतर बिजली देने की तैयारी, सरकारी इंजीनियरों की तैनाती
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी इलाके में सरकारी बिजली कंपनी बेसा ने मानव बल के साथ अपने इंजीनियरों की तैनाती कर दी है. विद्युत उपकेंद्र के लिए सहायक अभियंता व कनीय अभियंता और पांच की संख्या में मानव बल लगाये हैं. हालांकि दुर्गापूजा पर शहर में बिजली व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इस उद्देश्य से अस्थायी रूप […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी इलाके में सरकारी बिजली कंपनी बेसा ने मानव बल के साथ अपने इंजीनियरों की तैनाती कर दी है. विद्युत उपकेंद्र के लिए सहायक अभियंता व कनीय अभियंता और पांच की संख्या में मानव बल लगाये हैं. हालांकि दुर्गापूजा पर शहर में बिजली व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इस उद्देश्य से अस्थायी रूप से मॉनीटरिंग के लिए तैनाती की है.
मगर दूसरा पहलू देखा जाये, तो फ्रेंचाइजी कंपनी के लिए यह शुभ संकेत नहीं है. मालूम हो कि एकरारनामा रद्द करने से संबंधित लेटर पांच अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी द्वारा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत को भेजा गया था, जिस पर सीएमडी ने भी कार्रवाई करने की बात कही थी. दूसरी तरफ कंपनी से पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब पर भी बेसा ने रिपोर्ट भेजी है.
दिन में मेंटेनेंस, तो शाम के बाद लोड शेडिंग : शहरी उपभोक्ता अब दिन में आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस, तो शाम के बाद लोड शेडिंग से कटनेवाली बिजली के कारण परेशान रहने लगे हैं. लोड शेडिंग के कारण मिरजानहाट फीडर की आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं हो सकी. कटौती का खेल रात लगभग 11 बजे तक चलता रहा. मिरजानहाट, सिकंदरपुर, शिवपुरी कॉलोनी, इशाकचक, लालूचक सहित दर्जन भर से अधिक मुहल्ले के उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा.