ड्यूटी छोड़ कर भागे तो सीआर होगा खराब: डीएम
भागलपुर:डीएम आदेश तिरतमारे ने शुक्रवार को टाउन हॉल में कहा कि हर हाल में दुर्गा पूजा और मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने की पूरी जिम्मेवारी आप दंडाधिकारियों पर है. जहां आपकी डयूटी है उसके सौ मीटर के आसपास की स्थिति पर आप नजर रखेंगे. हर साल से ज्यादा चुनौती इस बार है. वे दुर्गा पूजा और मुहर्रम […]
आप की ड्यूटी आज से पूजा और मुहर्रम के पूरा होने के बाद ही पूरी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा मंडाल में आग को बुझाने वाला यंत्र हैं कि नहीं, माता के दर्शन के लिए दो रास्ते हैं कि नहीं, इसका विशेष ख्याल रखा जाये. अगर किसी पूजा पंडाल में ये व्यवस्था नहीं है तो तुरंत नोटिस देने की कार्रवाई करें. इस पर भी बात नहीं बने तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पंडालों के आसपास अगर पटाखा बेचा जा रहा है और उसे भी तुरंत रोका जाये.
डीएम ने यह भी कहा कि अच्छे काम करने वाले तीन दंडाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही चेतावनी भी दी कि ड्यूटी छोड़कर कोई भागियेगा नहीं, नहीं तो आपके सीआर पर असर पड़ेगा. एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि 12 अक्तूबर की रात नौ बजे तक को हर हाल में सभी दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन हो जायेगा. नौ बजे के बाद बची प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन पंडितों से करायेगा. उन्होंने यह भी कहा नौ बजे के बाद विसर्जन करनेवाली पूजा समितियों के सदस्य को गिरफ्तार किया जायेगा. नौ बजे के पहले तजिया उठाने वाले लोगों पर भी इसी तरह की कार्रवाई होगी. बैठक में अपर समाहर्ता, सिटी डीएसी, विधि-व्यवस्था डीएसपी सहित बीडीओ, सीओ भी उपस्थित थे.