दुर्गापूजा व ताजिया जुलूस में नहीं हो गड़बड़ी

बैठक करते पदाधिकारी. फोटो। प्रभात खबर दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों को एसडीओ व एसपी ने दिये निर्देश नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह व एसपी ने शनिवार को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर सभी दंडाधिकारी, थाना अध्यक्ष, बीडीओ के साथ बैठक की. एसडीओ व एसपी ने कहा कि तजिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 5:37 AM

बैठक करते पदाधिकारी. फोटो। प्रभात खबर

दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों को एसडीओ व एसपी ने दिये निर्देश
नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह व एसपी ने शनिवार को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर सभी दंडाधिकारी, थाना अध्यक्ष, बीडीओ के साथ बैठक की. एसडीओ व एसपी ने कहा कि तजिया जुलूस में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
ध्यान रहे कि अश्लील गाना नहीं बजे. रंगरा में ऑर्केस्ट्रा हो रहा है. वहां पर ध्यान रखना होगा. तेतरी दुर्गा स्थान में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सजग रहना होगा. खरीक में भी सतर्क रहना है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल नहीं मिलेगा. थानाध्यक्षों को समय का ध्यान रखना होगा. मेला समिति के अध्यक्षों को वीडियोग्राफी कराने को कह दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version