खत्म हो सूर्यमहल तालाब का विवाद
कायम हो सौहार्द. सद्भावना मंच ने आयोजित की बैठक, प्रबुद्ध लोगों व पदाधिकारियों ने कहा प्रखंड के गरहोतिया स्थित हाट में शनिवार को सद्भावना मंच की ओर से शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व के विवादों […]
कायम हो सौहार्द. सद्भावना मंच ने आयोजित की बैठक, प्रबुद्ध लोगों व पदाधिकारियों ने कहा
प्रखंड के गरहोतिया स्थित हाट में शनिवार को सद्भावना मंच की ओर से शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व के विवादों से दूर रहते हुए इस बार दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखा जाये.
गोराडीह : दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहार में सहयोग करेंगे. लोगों का कहना था कि सूर्यमहल तालाब के विवाद के कारण क्षेत्र की काफी बदनामी हो चुकी है. इसलिए आपसी सौहार्द बना कर रखा जायेगा. बैठक मे उपस्थित सीओ सत्यनारायण पासवान ने कहा कि आपसी सौहार्द कायम रखने में प्रशासनिक स्तर से भी सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहलाम तथा विसर्जन के दौरान नशेड़ियों की पहचान के लिए मशीन भी रखी जायेगी.
लोदीपुर इंस्पेक्टर भारत भूषण तथा गोराडीह थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक मे परिधि के उदय, आफताब आलम, मुखिया वीरेंद्र यादव, तनवीर हसन, मुश्तकीम, गोपाल यादव, पंकज कुमार, मो. अबसार, जयकांत आदि मौजूद थे.