ईशीपुर में अधेड़ की गला रेत कर हत्या

पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर व बंसवीटा गांव के बीच शनिवार को सड़क किनारे नउवा टोली निवासी शेख फकरूद्दीन अंसारी उर्फ फेकना की लाश मिली. सुबह उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने शव देख कर शोर मचाया, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद ईशीपुर थाना को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 5:38 AM

पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर व बंसवीटा गांव के बीच शनिवार को सड़क किनारे नउवा टोली निवासी शेख फकरूद्दीन अंसारी उर्फ फेकना की लाश मिली. सुबह उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने शव देख कर शोर मचाया, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद ईशीपुर थाना को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार,

अनि पीके राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान नउवा टोली के लोगों ने की. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कौशल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. मृतक की पत्नी शैरू खातून के बयान पर अज्ञात पर हत्या कर लाश फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

साइकिल से गांव-गांव जाकर कोयला बेचता था फकरूद्दीन
फकरूद्दीन स्थानीय कोयला डिपो से कोयला लेकर साइकिल से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बेचता था. उस मार्ग के लोगों ने बताया कि वह प्रतिदिन शेरमारी से कोयला लेकर इसी होकर जाता था. शुक्रवार की शाम को भी वह एक व्यक्ति के साथ कोयला लदी साइकिल ढकेलते हुए गया था. वह व्यक्ति साइकिल को आगे से खींच रहा था. मृतक को सुल्तान (11) और छोटू (07) दो पुत्र और पांच बेटी सतना, कुरैशा, फुचिया, आमना और गुलसहीना हैं. तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version