इधर विक्रमशिला सेतु के ज्वाइंट एक्सपैंशन का बढ़ा गैप :
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाया के ज्वाइंट एक्सपैंशन में गैप बढ़ गया है और इसके स्पैन के बीच असमानता आ गयी है. लेकिन अभी भी इस पर बिहार पुल निर्माण निगम के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है. पुल निर्माण निगम, भागलपुर के वरीय परियोजना पदाधिकारी मो कासीम अंसारी ने बताया कि सेतु के […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाया के ज्वाइंट एक्सपैंशन में गैप बढ़ गया है और इसके स्पैन के बीच असमानता आ गयी है. लेकिन अभी भी इस पर बिहार पुल निर्माण निगम के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है. पुल निर्माण निगम, भागलपुर के वरीय परियोजना पदाधिकारी मो कासीम अंसारी ने बताया कि सेतु के ज्वाइंट एक्सपेंशन की जांच रविवार को वह खुद करने जायेंगे. सेतु की मरम्मत कराने की योजना है. इसका टेंडर निकाला गया है. आगे की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.