नमामि गंगे योजना से चकाचक होंगे अजगैवीनगरी के गंगा घाट
सुलतानगंज : केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत सुलतानगंज के गंगा घाट भी चकाचक होंगे. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के उद्गम स्थल सुलतानगंज में कांवरियों को सावन-भादो के बाद भी सालों भर बेहतर सुविधा गंगा घाट पर मिलेगी. सांसद ने की थी पहल : बांका सांसद जयप्रकाश […]
सुलतानगंज : केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत सुलतानगंज के गंगा घाट भी चकाचक होंगे. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के उद्गम स्थल सुलतानगंज में कांवरियों को सावन-भादो के बाद भी सालों भर बेहतर सुविधा गंगा घाट पर मिलेगी.
सांसद ने की थी पहल : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कई बार सुलतानगंज के घाटों के सौंदर्यीकरण व बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिले थे. जल्द ही कार्य प्रारंभ होने की संभावना है.
22 करोड़ से होगा घाट का नवीकरण
सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत सुलतानगंज, जमालपुर व मुंगेर के घाटों के नवीकरण व सौदर्यीकरण के लिए 64 करोड़ 99 लाख 32 हजार 508 रुपये की निविदा निकाली गयी है. लगभग 22 करोड़ की राशि से सुलतानगंज गंगा घाट का नवीकरण व विविध कार्य होंगे.
सांसद के प्रति जताया आभार : सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, रामावतार मंडल, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, मो अली काजमी, मो अफरोज आलम, कैलाश यादव, मो मंजूर आलम, शिवशंकर यादव, दिलीप गुप्ता, नटबिहारी मंडल, नवोद यादव, इं सुजीत आदि ने सांसद के प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है.