भागलपुर : एक बार फिर हरी सब्जियों के भाव बढ़ने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. पहले बाढ़ में सब्जियों की लत डूबने से, नवरात्र आने पर फिर मांसाहारी भोजन बंद होने के कारण यह स्थिति है. अब मेला में कारोबारियों के व्यस्त हो जाने के कारण हरी सब्जियों की आवक हाट व मंडियों में अचानक घट गयी है.
Advertisement
आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव
भागलपुर : एक बार फिर हरी सब्जियों के भाव बढ़ने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. पहले बाढ़ में सब्जियों की लत डूबने से, नवरात्र आने पर फिर मांसाहारी भोजन बंद होने के कारण यह स्थिति है. अब मेला में कारोबारियों के व्यस्त हो जाने के कारण हरी सब्जियों की आवक हाट व मंडियों […]
धारी वाला परवल व हरा बैगन का भाव 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है. नेनुआ 20 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. सब्जी कारोबारी मुन्ना ने बताया कि मंडियों में सब्जी कारोबारी व हरी सब्जी नहीं के बराबर पहुंचे. इसी कारण मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से ऐसी स्थिति आयी है. हालांकि धीरे-धीरे सब्जियों के भाव घटने की संभावना है.
मीट-मछली दुकानों पर उमड़ी भीड़
दशहरा समाप्त होते ही शहर के सभी मीट व मछली दुकानों पर ग्राहकों का रौनक बढ़ गया और अचानक मीट व मछली खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गयी. सुबह से ही चिकन दुकान हो या मटन या मछली की दुकान, हरेक स्थानों पर ग्राहकों की भीड़ थी. चिकेन सेंटर के एक संचालक ने बताया कि दुर्गा पूजा के दाैरान हर वर्ष कारोबार पर ही विराम लग जाता है. खड़ा चिकेन का दाम खुदरा 120 से 130 रुपये किलो, काटा हुआ चिकेन 160-170 रुपये किलो, मटन 400 से 450 रुपये किलो तक बिके. वहीं आंध्र प्रदेश वाली मछली 120 रुपये किलो, जबकि लोकल मछली 250 रुपये किलो तक बिके.
सब्जी 10 दिन पहले के भाव वर्तमान भाव
हरा परवल 20 रुपये किलो 40 रुपये किलो
सादा परवल 30 से 40 रुपये किलो 40 से 50
भिंडी 30 40
बैगन 20 30-40
भटा 30 40 से 50
पत्ता गोभी 25 30 से 40
फूल गोभी 15 रुपये फूल 20 रुपये फूल
शिमला 60 रुपये किलो 80 रुपये किलो
टमाटर 30 40 से 50
हरी मिर्च 20 30-40
बोड़ा 30 40
धनिया पत्ती 150 200
नेनुआ 15 20
करेली 20- 30 30- 40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement