18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड सीमा पर बढ़ाये गये जवान

शराबबंदी. पीरपैंती चेकपोस्ट पर बढ़ी चौकसी शराब की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.ग्रामीण इलाके में जवानों की अलग-अलग टीम बना कर वहां छापेमारी हो रही है जहां अवैध शराब की बड़ी खेप मिल सकती है. भागलपुर : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब […]

शराबबंदी. पीरपैंती चेकपोस्ट पर बढ़ी चौकसी

शराब की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.ग्रामीण इलाके में जवानों की अलग-अलग टीम बना कर वहां छापेमारी हो रही है जहां अवैध शराब की बड़ी खेप मिल सकती है.
भागलपुर : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब की तस्करी को रोकने के लिए जिला उत्पाद विभाग में सरकार की ओर से 1500 सौ अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जवानोंं को शराब के अवैध कारोबार रोकने के लिए हो रही छापेमारी में लगाया गया है. विभाग ने इन जवानों से काम में कराना शुरू कर दिया है. शहर और सुदूर ग्रामीण इलाकों में लगातार अलग-अलग टीम में इन्हें शामिल कर, इनकी सहायता ली जा रही है.
विभाग ने होगमार्ड के इन जवानों को कई थानों और सीमावर्ती इलाकों में तैनाती की है. खास कर इन जवानों की ऐसे थानों में प्रतिनियुक्ति की गयी है, जहां अवैध शराब की खेप अधिक पकड़ी जा रही है. अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद ही सरकार ने होमगार्ड के कुछ जवानों को भेजा था. उसके बाद फिर सरकार ने फिर इतने जवानों को भेजा है.
कई थानों में की गयी है प्रतियुक्ति
होमगार्ड के जवानों को शहरी क्षेत्र के कई थाना और झारखंड सीमा क्षेत्र के थाना और चेक पोस्ट पर नियुक्त किया गया है.
अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग ने की सख्ती
थाना जवानों की संख्या
हबीबपुर थाना 15 होमगार्ड जवान
सन्हौला थाना 15 होमगार्ड जवान
सनोखर 15 होमगार्ड जवान
जीआरपी 15 होमगार्ड जवान
पीरपैंती थाना 15 होमगार्ड जवान
चेेक पोस्ट पीरपैंती 15 होमगार्ड जवान
अवैध शराब के कारोबार को रोकने के विभाग द्वारा लगातार झापेमारी की जा रही है. इसमें विभाग को काफी सफलता मिली है. छापेमारी में विभाग के जवान व सैफ भी हैं. सरकार ने इसके अतिरिक्त 1500 जवानों को भेजा है. इन जवानों की विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्ति की गयी है.
विजय शंकर दुबे, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें