भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुबोध झा के टीएनबी कॉलेज कैंपस में स्थित उसके आवास में उसकी पत्नी और दो बेटियों को जला कर मार दिया गया. इस दिल दहला देने वाली घटना को बुधवार की देर रात अंजाम दिया गया. कर्मचारी के आवास में बाहर से ताला बंद कर दिया गया था. जब घटना घटी उस समय सुबोध घर पर नहीं था. दमकल के पहुंचने से पहले ही कमरे के सारे सामान के साथ तीनों पूरी तरह से जल चुकी थीं. कर्मचारी की पत्नी रूपा देवी, उसकी बेटियां 12 वर्षीय रजनी और 10 वर्षीय दिव्यानी की मौत कमरे के अंदर ही हो गयी. सुबोध झा पिछले कई सालों से तांत्रिक बना हुआ है. उसने अपने छोटे भाई की विधवा और उसके दो भाइयों पर पत्नी और बेटियों को जलाने का आरोप लगाया है. रूपा और उसकी दो बेटियों को जिस तरह से जला कर मारा गया उससे शक की सुई सुबोध पर भी उठ रही है.
कर्मचारी ने पत्नी और बेटियों को बचाने की कोशिश नहीं की
पत्नी और बेटियों को घर के अंदर जलता देख सुबोध ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. सुबोध का कहना है कि वह बुधवार की रात लगभग नौ बजे वह मेला देखने निकल गया. उसका कहना है कि पत्नी के कहने पर ही वह घर से बाहर निकला था. उसने कहा है कि देर रात लगभग डेढ़ बजे जब वह वापस घर लौटा तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था. ऐसा देख वह टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल के पास चला गया. प्रिंसिपल ने अपने गार्ड अरुण कुमार मंडल को सुबोध के साथ भेजा. अरुण का कहना है कि जब वह सुबोध के आवास के पास पहुंचा तो उसने देखा कि घर के अंदर आग लगी हुई है और बाहर नया ताला लगा हुआ था. अरुण ने ताला और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तो सुबोध ने उसे रोक दिया और कहा कि पुलिस को आ जाने दो. ऐसे में सवाल उठता है कि पत्नी और बेटियों को जलता देख सुबोध ने दरवाजा तोड़ने से गार्ड को क्यों मना किया. हो सकता है कि दरवाजा तोड़ दिया जाता तो उन तीनों को बचाया जा सकता.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
जिले के एसएसपी ने कहा कि किसी ने प्लानिंग के तहत इस दुखद घटना को अंजाम दिया. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कर्मचारी ने अपनी पत्नी और बेटियों को बचाने की कोशिश नहीं की. उसने ऐसा क्यों किया, इसकी तहकीकात की जा रही है. उसने एक विधवा महिला पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है. और कुछ बातें सामने आ रही हैं. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जिसने भी ऐसा किया है उसे जल्दी सामने लाया जायेगा.