इधर व्यवसायी को गोली मारी

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र में बौंसी पुल के पास ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रवि कुमार को गुरुवार शाम लगभग सवा सात बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बायीं तरफ कनपट्टी को छूती हुई निकल गयी. रवि को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. रवि के परिजन किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:43 AM

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र में बौंसी पुल के पास ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रवि कुमार को गुरुवार शाम लगभग सवा सात बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बायीं तरफ कनपट्टी को छूती हुई निकल गयी. रवि को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. रवि के परिजन किसी का भी नाम लेने से बचते रहे. एेसी बात सामने आ रही है कि किसी से पहले से हुए विवाद की वजह से यह घटना हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोड किनारे मारपीट हुई फिर गोली मारी
मायागंज में चल रह इलाज

Next Article

Exit mobile version