चार बकरी चोर पकड़ाये
कहलगांव : शहर के कागजी टोला में शनिवार को चार बकरी चोरों को मुहल्लेवालों ने रंगे हाथ पकड़ा. चारों युवकों को मुहल्ले में ही एक सरकारी भवन में बंद कर रखा गया है और उनके अभिभावकों को बुलाया गया है. लोगों ने कहा कि चोरी गयी बकरियों की कीमत अदा करने पर ही इन्हें मुक्त […]
कहलगांव : शहर के कागजी टोला में शनिवार को चार बकरी चोरों को मुहल्लेवालों ने रंगे हाथ पकड़ा. चारों युवकों को मुहल्ले में ही एक सरकारी भवन में बंद कर रखा गया है और उनके अभिभावकों को बुलाया गया है. लोगों ने कहा कि चोरी गयी बकरियों की कीमत अदा करने पर ही इन्हें मुक्त किया जायेगा.
मुहल्लेवालों ने बताया कि पिछले दो माह में 40 से भी अधिक बकरी व खस्सी की चोरी कागजी टोला से हो चुकी है. पकड़े गये युवक चिंटू कुमार, नंदकिशोर, सिद्दू व किशन मल्लिक शहर के ही रहने वाले हैं. इन युवकों का गैंग पिछले दिनों मोबाइल चोरी में भी सक्रिय था. इस गैंग में दर्जनों युवक शामिल हैं. इस गैंग के चार सदस्य मोबाइल चोरी में रंगे हांथों पकडे गये थे. वे लोग अभी शहर से फरार हैं. फिलहाल यह गिरोह बकरी चोरी कर रहा है.