युवक की हत्या कर आम बगीचे में फेंका
अपराध. रसलपुर थाना क्षेत्र के चांयटोला कैथपुरा गांव की घटना कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र की धनौरा पंचायत के चांयटोला कैथपुरा गांव के रवींद्र मंडल (40) की हत्या कर शव आम बगीचे में फेंक दिया. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका नंग-धडंग अवस्था में शव बगीचे में देखा, तो रसलपुर पुलिस को सूचना दी. एसडीपीओ […]
अपराध. रसलपुर थाना क्षेत्र के चांयटोला कैथपुरा गांव की घटना
कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र की धनौरा पंचायत के चांयटोला कैथपुरा गांव के रवींद्र मंडल (40) की हत्या कर शव आम बगीचे में फेंक दिया. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका नंग-धडंग अवस्था में शव बगीचे में देखा, तो रसलपुर पुलिस को सूचना दी. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल और रसलपुर व सनोखर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की. एसडीपीओ ने खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन करायी. कुत्ता शव व घटनास्थल को सूंघने के बाद कव्वाली स्थल पर जा कर रुक गया. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक की पत्नी कंचन देवी ने अज्ञात पर रसलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार रवींद्र मंडल शुक्रवार की रात धनौरा चौक पर आयोजित कव्वाली कार्यक्रम देखने गया था. देर रात वह साइकिल से चांयटोला कैथपुरा स्थित अपना घर लौट रहा था. ग्रामीणों और पुलिस को आशंका है कि घर आने के दौरान ही पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि रवींद्र मंडल हट्टा-कट्टा था. इसलिए उसे कम से कम तीन-चार लोगों ने मिलकर ही मारा होगा. पुलिस का कहना है कि रवींद्र की नाक से बहे खून व चेहरे के सुजन से जाहिर होता है कि उसकी पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या की गयी होगी. चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान नहीं है.
रवींद्र मंडल की शादी 15 साल पहले हुई थी. वह निःसंतान था. धनौरा के मुखिया आलोक रंजन ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. इधर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों ने कोई सुराग नहीं छोड़ा है. अपराधियों की संख्या तीन-चार हो सकती है. दो-चार दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.