सभी प्रखंडों में बीडीओ को लगातार मिल रही शिकायतें
कई जगह विवाद के कारण तनाव की स्थिति वार्ड सदस्यों की नहीं चलेगी मनमानी : बीडीओ सुलतानगंज : प्रखंड में वार्ड विकास समिति के गठन में वार्ड सदस्यों की मनमानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं. समिति गठन को लेकर जगह-जगह विवाद हो रहा है. बीडीओ विशाल आनंद ने कहा कि वार्ड समिति गठन में […]
कई जगह विवाद के कारण तनाव की स्थिति
वार्ड सदस्यों की नहीं चलेगी मनमानी : बीडीओ
सुलतानगंज : प्रखंड में वार्ड विकास समिति के गठन में वार्ड सदस्यों की मनमानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं. समिति गठन को लेकर जगह-जगह विवाद हो रहा है. बीडीओ विशाल आनंद ने कहा कि वार्ड समिति गठन में वार्ड सदस्य की मनमानी नहीं चलेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
शनिवार को प्रखंड की करहरिया पंचायत के वार्ड 02, 03 व 09, खानपुर के 01, कुमैठा के 03 व 12, नयागांव के 02, किसनपुर के 13, कटहरा के 12,13 व 14, तिलकपुर के 08 में गलत तरीके से सचिव का चयन किये जाने की शिकायत लोगों ने की. तिलकपुर पंचायत के वार्ड 15 में काजल देवी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सचिव का चयन किया गया.