इधर नो इंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश से नवगछिया बाजार में जाम

नवगछिया : नवगछिया बाजार में शनिवार दोपहर भारी वाहनों के प्रवेश करने से जाम लग गया. देर शाम तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. बाजार में सड़क पर ही ठेला लगाकर सब्जी, फल आदि बेचे जा रहे हैं, जिससे सड़क संकरी हो गयी है. ऊपर से आये दिन वाहनों की संख्या में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:48 AM

नवगछिया : नवगछिया बाजार में शनिवार दोपहर भारी वाहनों के प्रवेश करने से जाम लग गया. देर शाम तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. बाजार में सड़क पर ही ठेला लगाकर सब्जी, फल आदि बेचे जा रहे हैं, जिससे सड़क संकरी हो गयी है. ऊपर से आये दिन वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

आये दिन कम से कम बाजार में दो घंटे जमा लगता है. वहीं नो इंट्री में भी बड़े वाहन प्रवेश कर जाते हैं. वहीं ऑटो वाले बाजार में गाड़ी लगा कर सो जाते हैं. अक्सर यहां इहलाबाद बैंक, महराजजी चौक, स्टेशन रोड, वैशाली चौक पर जाम लगता है. आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि जाम की समस्या का अगर जल्द निदान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह सोमवार को पदाधिकारी से मिलेगे.

भागलपुर : शुक्रवार को सफल आपरेशन के बाद मायागंज हॉस्पिटल के आइसीयू में स्वास्थ्य लाभ ले रही लक्ष्मी मंडल की सेहत में सुधार का रूख रहा. शनिवार को सर्जरी करने वाले सर्जरी विभाग के हेड प्रो उपेंद्र नाथ, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ शांतनु घोष समेत अन्य चिकित्सकों ने लक्ष्मी की सेहत जांची आैर माैजूद चिकित्सकों-नर्सों को जरूरी निर्देश दिया. आइसीयू में तैनात चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने लक्ष्मी मंडल के नाक में नली डाल कर उसे आहार दिया.
डॉ सिंह के मुताबिक, लक्ष्मी मंडल की तबीयत में सुधार का रूख है, लेकिन उसे पूरी तरह से स्वस्थ होने में करीब दो सप्ताह का वक्त लगेगा. गौरतलब हो कि नवगछिया प्रखंड के कदवा की 15 वर्षीया लक्ष्मी मंडल मुंह में मांस वृद्धि की बीमारी से जूझ रही थी. उसे सूबे के बड़े-बड़े संस्थानों से रेफर कर दिया गया था. अंतिम आस में वह मायागंज में भरती हुई, जहां सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के पहल व सर्जरी विभाग के हेड डॉ उपेंद्र नाथ के अथक प्रयासों से आज लक्ष्मी उस मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां से वह सामान्य जिंदगी गुजार सकती है.

Next Article

Exit mobile version