ट्रक का गुल्ला टूटा, रेलवे ट्रैक पर लगा जाम

ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम. नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास शनिवार को करीब चार बजे राजधानी एक्सप्रेस गुजरने के समय एक ट्रक का गुल्ला टुट गया. इससे यातायात बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दूसरी और केबिन के पास बन रहे रेलवे ब्रिज के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:49 AM

ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम.

नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास शनिवार को करीब चार बजे राजधानी एक्सप्रेस गुजरने के समय एक ट्रक का गुल्ला टुट गया. इससे यातायात बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
दूसरी और केबिन के पास बन रहे रेलवे ब्रिज के पास सड़क पर ट्रैक्टर लगा कर सीमेंट उतरा जा रहा था, जिससे वहां पर भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. कुछ देर में ऐसा जाम लगा कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. उसी समय राजधानी एक्सप्रेस आने की सूचना हुई. जाम में फंसे परबत्ता थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद और रेलवे केबिन के कर्मचारी ने किसी तरह ट्रैक खाली कराया और राजधानी एक्सप्रेस को पार कराया. इसके बाद सीमेंट उतार रहे ट्रैक्टर को हटवाकर रास्ता बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version