छठ बाद आरक्षण टिकट मुश्किल
त्योहार नजदीक आते ही रिजर्वेशन मिलना मुश्किल भागलपुर : छठ को लेकर ट्रेनों के कंफर्म टिकट के लिए मारामारी हो सकती है. ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. वापसी के लिए अगर कंफर्म टिकट की मारामारी से बचना चाहते हैं, तो जल्द टिकट बनवा लें. अन्यथा नोरूम होने पर टिकट मिलना तो […]
त्योहार नजदीक आते ही रिजर्वेशन मिलना मुश्किल
भागलपुर : छठ को लेकर ट्रेनों के कंफर्म टिकट के लिए मारामारी हो सकती है. ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. वापसी के लिए अगर कंफर्म टिकट की मारामारी से बचना चाहते हैं, तो जल्द टिकट बनवा लें. अन्यथा नोरूम होने पर टिकट मिलना तो दूर, रिजर्वेशन कन्फर्म होने की भी गुंजाइश नहीं रहेगी. छठ में घर लौटने वाले परदेसियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
दिल्ली से आने वाली लगभग ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे टिकट के लिए मारामारी होने लगी है. डाउन विक्रमशिला में तीन नंबर को स्लीपर क्लास में 417 व एसी थ्री में 106 वेटिंग चल रहा है. डाउन न्यू देहली-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में वेटिंग की संख्या 320 है. डाउन तिनसुकिया में 181, डाउन न्यू देहली-मालदा एक्सप्रेस में 157 व डाउन फरक्का एक्सप्रेस में वेटिंग की संख्या 80 है.
एजेंट व दलालों की कट रही चांदी
टिकट काउंटर से आम यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्हें देर रात से ही टिकट घर के बाहर लाइन लगनी होती है, बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है और जिसे रिजर्वेशन टिकट मिल रहा है, उसका कन्फर्म नहीं, बल्कि वेटिंग टिकट मिल रहा है.
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है.