बात करने के लिए बुलाया और फंसा दिया
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मुहल्ले में रविवार की सुबह वार्ड 40 के पार्षद पति महबूब आलम पर छुरा से जानलेवा हमला किया गया जिसमें पार्षद पति का दायां हाथ जख्मी हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक परफ्यूम में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत संतोष झा को गिरफ्तार किया है. […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मुहल्ले में रविवार की सुबह वार्ड 40 के पार्षद पति महबूब आलम पर छुरा से जानलेवा हमला किया गया जिसमें पार्षद पति का दायां हाथ जख्मी हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक परफ्यूम में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत संतोष झा को गिरफ्तार किया है. संतोष झा ने भी पार्षद पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने कहा है कि महबूब आलम पहले उसी परफ्यूम कंपनी का स्टॉकिस्ट था. उस पर कंपनी का 22 लाख रुपये बकाया है. बकाया राशि नहीं देने पर महबूब आलम से स्टाॅकिस्ट का काम छीन लिया गया. महबूब आलम स्टाॅकिस्ट का काम जारी रखने देने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था.
इसको लेकर पूर्व शनिवार को महबूब आलम ने मोबाइल पर फोन कर रविवार को कार्यालय बुलाया था. संतोष झा ने बताया कि रविवार को कार्यालय गये, तो महबूब आलम ने स्टॉकिस्ट का काम बंद किये जाने पर नाराजगी जतायी. और कार्यालय के काउंटर में रखा छुरा निकाल कर अपना हाथ काट लिया. उसके बाद शोर मचाने लगा. हाथ से खून निकलता देख वे और दो लोग डर कर भागने लगे. इसी दौरान उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बच पायी. पुलिस की सुरक्षा में सदर अस्पताल में उनका उपचार किया गया.
अपना बकाया मांगा तो कर दिया जानलेवा हमला. इधर पार्षद पति महबूब आलम ने बताया कि मुंबई की एक परफ्यूम कंपनी के स्टाॅक्सिट के रूप में काम कर रहे थे. भागलपुर के अलावा झारखंड आदि में भी परफ्यूम की सप्लाई करते थे. कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार झा को सप्लाई से संबंधित सारी जानकारी है. जहां-जहां उनके द्वारा परफ्यूम की सप्लाई की गयी, वहां से एरिया मैनेजर व उसके आदमी पैसा उठाते गये. उन्होंने आरोप लगाया कि एरिया मैनेजर ने करीब पांच से 10 लाख रुपये का गबन कर लिया और कंपनी से मेरे खिलाफ शिकायत कर दी.
इसमें 22 लाख रुपये का बकाया मुझ पर थोप दिया गया, जबकि कंपनी का सारा पैसा एरिया मैनेजर के पास ही है. रविवार को कार्यालय में बुला कर एरिया मैनेजर से अपना पांच से दस लाख रुपये मांग रहा था. तभी संतोष कुमार झा ने पास से छुरा निकाल कर जानलेवा हमला किया. किसी तरह हाथ से प्रहार को बचाया. उन्हें जान से मारने की नीयत से वे लोग आये थे. घटना को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है.
पार्षद पति ने प्राथमिकी दर्ज करायी
वार्ड 41 के पार्षद पति विनय गुप्ता पर शनिवार रात हमलावरों के द्वारा किये गये जानलेवा हमला मामले में रविवार को पीड़ित ने तीन नामजद सहित आठ अज्ञात के खिलाफ बबरगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. विनय गुप्ता ने रिपोर्ट में बाल किशोर गुप्ता, नंद किशोर गुप्ता, शंकर शर्मा सहित आठ अज्ञात पर मुकदमा किया है. आवेदन में उसने कहा कि उक्त लोग कभी भी उनके ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
पत्नी सह पार्षद संध्या गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग साजिश के तहत उनके परिवार को बदनाम करना चाहता है. वर्ष 2015 से अबतक पांच वार पति पर हमला किया जा चुका है. समाज में परिवार का प्रतिष्ठा बढ़ने से कुछ लोग बौखला गये हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लोगों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. शनिवार देर रात विनय गुप्ता को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था.