भागलपुर : सर्दी की आहट के साथ रात का भींगना जारी है. हवा में धीरे-धीरे ठंडक बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो दिन-रात के पारे में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन रात में सिहरन बरकरार है. रविवार को दिन भर धूप रहने के बावजूद पारा में अधिक उछाल नहीं आया. माैसम विभाग के अनुसार दिन में धूप होने से हल्का पसीना हो सकता है, लेकिन रात का पारा और नीचे आ सकता है.
रविवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो शनिवार की तुलना में क्रमश: 0.4 व 0.8 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि है. दिन में एक किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तरी हवा बहने से दिन के तापमान में वृद्धि हुई. रविवार काे आर्दता 87 प्रतिशत रही.