नहीं थम रहा डेंगू का कहर, नौ और भरती

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में डेंगू मरीजों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सर्दी आने को है, लेकिन मायागंज हॉस्पिटल में बने दोनों डेंगू वार्ड पूरी तरह से फुल है. रविवार को डेंगू वार्ड में कशिश कुमार (21) इशाकचक, पूजा शर्मा(20) पाकुड़, सोनी राय(35) इशाकचक व सरिता देवी पीरपैंती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:09 AM
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में डेंगू मरीजों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सर्दी आने को है, लेकिन मायागंज हॉस्पिटल में बने दोनों डेंगू वार्ड पूरी तरह से फुल है. रविवार को डेंगू वार्ड में कशिश कुमार (21) इशाकचक, पूजा शर्मा(20) पाकुड़, सोनी राय(35) इशाकचक व सरिता देवी पीरपैंती को भरती कराया गया, जबकि ट्राॅमा वार्ड में बने दूसरे डेंगू वार्ड में योगेंद्र पासवान (66) मिरजाचाैकी झारखंड, जोगी (20) पाकुड़, मुकेश कुमार गोराडीह, सीता देवी मोजाहिदपुर व किशन राज गोपालपुर, नवगछिया को भरती कराया गया.
चार नंबर बेड पर जो हुआ भरती, मर गया
डेंगू वार्ड के बेड नंबर चार पर इस साल जो भी मरीज भरती हुआ, उसकी मौत हो गयी.अब तक चार डेंगू के संभावित मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन मृतक अरविंद साह बांका, राहुल राज बेगूसराय व नाथनगर की साइन इसी चार नंबर बेड पर ही भरती हुए थे. हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार शनिवार को इस चार नंबर बेड को अपशगुन मानते हुए वार्ड से हटा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version