सुबोध झा को नौकरी से हटाने की मिलती थी धमकी

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरा हत्याकांड में पुलिस को चौंकाने वाले सूचना मिली है. पत्नी व दो बेटी की हत्या करने से पूर्व पति सुबोध झा को अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर कॉलेज कर्मचारी नेता ने नौकरी से हटवाने की धमकी दी थी. यहां तक कहा था कि इस मामले की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:26 AM
भागलपुर: टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरा हत्याकांड में पुलिस को चौंकाने वाले सूचना मिली है. पत्नी व दो बेटी की हत्या करने से पूर्व पति सुबोध झा को अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर कॉलेज कर्मचारी नेता ने नौकरी से हटवाने की धमकी दी थी. यहां तक कहा था कि इस मामले की जानकारी किसी और को दी तो नौकरी से बरखास्त करा सकते हैं.

पुलिस महकमा में चर्चा है कि सुबोध झा ने एक-दो बार अपने घर पर कर्मचारी नेता को रंगेहाथ पकड़ा था. इसे लेकर दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई थी. कर्मचारी नेता ने ऊंची पहुंच का धौंस दिखा कर सुबोध झा को कुछ नहीं बोलने के लिए कह रखा था. विवि सूत्रों के अनुसार पूर्व कुलपति डॉ प्रेमा झा के कार्यकाल में सुबोध झा नौकरी से निलंबित कर दिये गये थे. काफी दिनों तक नौकरी काे लेकर सुबोध झा भटकते रहे.

इसी क्रम में कर्मचारी नेता से सुबोध झा की मुलाकात हुई. कर्मचारी नेता ने सुबोध झा को भरोसा दिलाया कि नौकरी वापस दिलायेंगे. इसी दौरान कुलपति डॉ प्रेमा झा का कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद पूर्व कुलपति प्रो विमल कुमार विवि में आये. कर्मचारी नेता कुलपति से पैरवी कर सुबोध झा को नौकरी पर फिर से बहाल कराया था. इसके बाद से कर्मचारी नेता सुबोध झा के घर पर बेरोक-टोक आया जाया करता था.

तमाम चीजों की जानकारी महिला के पति सुबोध झा को भी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पुलिस हिरासत में सुबोध झा बात ही बात में अचानक से जिक्र कर दिया कि कर्मचारी नेता का पत्नी से अवैध संबंध होने से वह काफी परेशान चल रहा था. बेटी की जिदंगी भी खराब हो रही थी. पुलिस ने सुबोध झा की बात को कलम बंद कर दिया है. उस कर्मचारी नेता के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में पुलिस लग गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार के मोबाइल कॉल डिटेल से बहुत कुछ साक्ष्य सामने आ सकता हैं. इस आधार पर कर्मचारी नेता की गिरफ्तारी की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version