निकाला चहारदीवारी का टेंडर

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अपनी जमीन सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को टेंडर निकाल दिया गया. ठेकेदारों द्वारा टेंडर डालने के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है. जिस ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाला जायेगा, उसके कागजातों का मूल्यांकन होगा. इसके बाद सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:26 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अपनी जमीन सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को टेंडर निकाल दिया गया. ठेकेदारों द्वारा टेंडर डालने के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है. जिस ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाला जायेगा, उसके कागजातों का मूल्यांकन होगा.
इसके बाद सबसे कम बिड रेट वाले ठेकेदारों को चहारदीवारी निर्माण का काम आवंटित कर दिया जायेगा. सेंट जोसफ के बगल में विश्वविद्यालय की 22 बीघा जमीन है. इस पर किसी ने नाथनगर अंचल कार्यालय से रसीद कटा लिया था. इसके बाद सूचना मिली कि अब जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा प्लॉटिंग कर बेचने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. विश्वविद्यालय को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, नाथनगर के अंचल पदाधिकारी को बुला कर जमीन की अद्यतन रिपोर्ट मांगी. अंचल पदाधिकारी ने यह रिपोर्ट दी कि जमीन विवि की है और दो रसीद किसी ने गलत तरीके से कटा ली है.
दो तरफ से सुरक्षित की जा रही जमीन
विश्वविद्यालय की जमीन को दो तरफ से सुरक्षित की जा रही है. एक तरफ से विश्वविद्यालय ने चहारदीवारी निर्माण की कवायद शुरू कर दी गयी है. दूसरी तरफ नाथनगर के अंचल पदाधिकारी ने लगान रसीद रद्द कराने के लिए डीसीएलआर के कोर्ट में जमीन की रिपोर्ट पेश करते हुए मामला दर्ज करा दिया है. यही नहीं, इस मामले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी भी नजर बनाये हुए हैं. आयुक्त ने डीएम को पत्र लिख कर जमीन की रिपोर्ट मांगी है. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है.
सेंट जोसफ स्कूल के बगल में स्थित विवि की 22 बीघा जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. यह विश्वविद्यालय की ही जमीन है. इसे सुरक्षित रखने के लिए विवि प्रशासन तमाम प्रक्रिया अपना रहा है.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version