गाजियाबाद से आयेगा स्विच ब्रेकर, तब नहीं लगेंगे झटके

भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी ने प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को टाइम लाइन बिजली सुधार पर काम की रिपोर्ट दी है. इसमें कंपनी ने कहा कि एक-एक करके सभी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के स्विच ब्रेकर बदले जायेंगे. स्विच ब्रेकर में गड़बड़ी के कारण अघोषित बिजली कटौती की समस्या होती है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:27 AM
भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी ने प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को टाइम लाइन बिजली सुधार पर काम की रिपोर्ट दी है. इसमें कंपनी ने कहा कि एक-एक करके सभी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के स्विच ब्रेकर बदले जायेंगे.

स्विच ब्रेकर में गड़बड़ी के कारण अघोषित बिजली कटौती की समस्या होती है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की जीरो कटौती का पत्र सौंपा है. इसमें कहा कि पीएसएस में तकनीकी खराबी के कारण अब बिजली कटौती नहीं होगी. तकनीकी तौर पर 85 फीसदी तक सुधार हो गया है. करीब 15 फीसदी का सुधार पीएसएस के स्विच ब्रेकर के बदलने से होगा.


याद रहे कि प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली में सुधार के लिए टाइमलाइन काम करने का निर्देश दिया था. इसमें चरणबद्ध तरीके से पीएसएस को तकनीकी तौर पर फिट करने के लिए कहा. फ्रेंचाइजी कंपनी ने मायागंज पीएसएस से अभियान की शुरुआत की थी.
गाजियाबाद को स्विच ब्रेकर का दिया आर्डर
फ्रेंचाइजी कंपनी ने प्रमंडलीय आयुक्त को कहा कि मायागंज पीएसएस के अलावा अन्य पीएसएस के स्विच ब्रेकर बदलने का एक साथ आर्डर दिया है. गाजियाबाद से स्विच ब्रेकर के आते ही पुराने स्विच ब्रेकर को बदला जायेगा जिससे बिजली ट्रिपिंग की नौबत नहीं आयेगी.

Next Article

Exit mobile version