तिलकामांझी : डॉक्टर व रिटायर्ड शिक्षक के घर लाखों की चोरी
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में कैंप जेल के सामने गांधी ग्राम में चोरों ने दो भाइयों रिटायर्ड शिक्षक व डॉक्टर के घर से लाखों के आभूषण और सामान की चोरी कर ली. चोर ने दोनों घरों के दरवाजों का ताला तोड़ सभी कीमती सामान उड़ा लिये. रिटायर्ड शिक्षक सदानंद शर्मा के घर से लगभग […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में कैंप जेल के सामने गांधी ग्राम में चोरों ने दो भाइयों रिटायर्ड शिक्षक व डॉक्टर के घर से लाखों के आभूषण और सामान की चोरी कर ली. चोर ने दोनों घरों के दरवाजों का ताला तोड़ सभी कीमती सामान उड़ा लिये. रिटायर्ड शिक्षक सदानंद शर्मा के घर से लगभग सौ ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण के साथ ही अन्य कीमती सामान और 6500 रुपये नकद चोर ने उड़ाये. शिक्षक के बेटे कुमार प्रसुन्न ने तिलकामांझी थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. रिटायर्ड शिक्षक अपनी पत्नी संग पिछले लगभग दो महीने से अपने बेटे के पास मैंगलोर में थे. उनका बड़ा बेटा कुमार प्रसुन्न जमशेदपुर में रहता है. सूचना मिलने पर प्रसुन्न भागलपुर आया.
सारा कीमती सामान ले उड़े चोर
तिलकामांझी थाना में दिये लिखित शिकायत में कुमार प्रसुन्न ने कहा है कि उसके घर के लोहे और लकड़ी का अलमीरा, ट्रंक और बक्सा तोड़ कर उससे लगभग सौ ग्राम सोने के आभूषण जिसमें सोने का मटरमाला, दो जोड़ा झुमका, सोने का टीका, सोने का नथ, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की मोती वाली अंगूठी, तीन जोड़ा सोने का टॉप, एक सोने की अशरफी, सोने का चांद के अलावा आधा किलो चांदी के जेवरात चोर ने उड़ा लिये. इसके अलावा कैश और अन्य सामान भी चोरी हुई है.
डॉक्टर चाचा के घर का भी ताला था टूटा
कुमार प्रसुन्न ने शिकायत की है कि एक ही कैंपस में उसके चाचा का भी मकान है. उसने कहा कि उसके चाचा के घर के ताला भी टूटा हुआ था. कुमार प्रसुन्न ने बताया कि उसके चाचा नित्यानंद शर्मा एमबीबीएस डॉक्टर हैं. नित्यानंद शर्मा ओड़िशा में पदस्थापित हैं. प्रसुन्न ने बताया कि उसके चाचा के घर कितने की चोरी हुई है इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है. उसके चाचा के आने के बाद ही चाेरी में हुए नुकसान का पता चल सकेगा.