बालू का अवैध खनन जारी, सरकार सख्त

भागलपुर : बांका में प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू का अवैध खनन और भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र में उसकी डंपिंग और लोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर सरकार सख्त है. गृह विभाग (विशेष शाखा) व खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने बालू का अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:28 AM
भागलपुर : बांका में प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू का अवैध खनन और भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र में उसकी डंपिंग और लोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर सरकार सख्त है. गृह विभाग (विशेष शाखा) व खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने बालू का अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद सीआइडी के एडीजी विनय कुमार ने बांका और भागलपुर के एसपी एवं एसएसपी को इसपर रोक लगाने व कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा है.
डीएम ने एसपी से दो थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देने को कहा
बालू के अवैध खनन में पुलिस की मिलीभगत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बांका डीएम ने अमरपुर और रजौन थानाध्यक्षों के अवैध खनन को रोकने की कोशिश नहीं करने को लेकर एसपी को पत्र लिखा है. इसमें उल्लेख है कि खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन को रोकने के लिए थानाध्यक्षों से मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने से मना कर दिया. डीएम ने अमरपुर और रजौन थानाध्यक्षों के बारे में लिखा है कि इन दोनों को अवैध खनन को रोकने की सूचना दी गयी पर अवैध खनन बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से जारी है. डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी से कार्रवाई के लिए कहा है.
सजौर में 50 से ज्यादा गाड़ी रोज हो रही लोड : बांका के प्रतिबंधित घाटों से बालू का अवैध खनन कर उसे सजौर थाना क्षेत्र में डंप किया जा रहा है. सजौर में रात आठ बजे के बाद रोजाना 50 से ज्यादा ट्रक अवैध बालू लोड किया जा रहा. इस थाना क्षेत्र में तेतरिया मोड़ के पास सबसे ज्यादा डंपिंग और लोडिंग की जा रही है. इसके अलावा अंधरी शिव मंदिर, बनहाव के पास, राहुलनगर और नारायणपुर स्कूल के पास भी बालू की डंपिंग और लोडिंग की सूचना है. हद तो यह है कि सजौर में बालू के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने रेड किया था और अवैध बालू के कारोबारियों पर केस दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया था. जिन पर केस दर्ज किया गया वही लोग फिर से इस अवैध धंधे में शामिल हैं. इन कारोबारियों में दो पर तो खनन अधिकारी के साथ मारपीट का भी आरोप है.

Next Article

Exit mobile version